महाराष्ट्र

शादी समारोह में पहुंचे 250 लोग

25 को हुआ कोरोना, 2 लोगो की मौत

पुणे/दि.१२ – पुणे शहर में लॉकडाउन के नियमों का जमकर के उल्लंघन हो रहा है. ताजा मामला एक शादी समारोह का है. यह शादी पुणे की एक पांच सितारा होटल में हुई जिसमें तकरीबन ढाई सौ लोगों ने शिरकत की. शादी में शामिल होने वाले 25 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है और दो लोगों की मौत. घटना के बाद प्रशासन ने होटल को नोटिस भेजा है. सरकारी आदेश के अनुसार की शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की अनुमति है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. यह शादी समारोह 30 जून को संपन्न हुआ था.

लॉकडाउन के समय में होटल में शादी के आयोजन की मंजूरी देना पुणे शहर के इस होटल मालिक को महंगा पड़ गया. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण प्रशासन की तरफ से इस पांच सितारा होटल को नोटिस भेजा गया है. इस मामले में आयोजकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. हयात रीजेंसी नाम का यह होटल पुणे नगर रोड पर स्थित है. इस शादी में जिस प्रकार से नियमों को ताक पर रखकर लोगों का हुजूम इक  हुआ. उससे लोगों की जान को काफी खतरा हो सकता है. इस बात को देखते हुए शिवसेना उप शहर प्रमुख आनंद गोयल ने यरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कपिल राजेश गर्ग और विशाल उमेश चंद्र तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. पुणे शहर में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इस तरह के आयोजन प्रशासन की मुश्किलों को और भी बढ़ाते हैं. सरकार की साफ गाइडलाइन के बाद भी कुछ लोग दिशा निर्देशों का पालन इरादतन नहीं करते हैं. जिसकी वजह से दूसरे लोगों की जान को भी खतरा पैदा हो जाता है.

Back to top button