पुणे/दि. 26 – पुणे में कोरोना के संक्रमण से अब तक 6 हजार 498 रोगियों की मौत हो चुकी है, लेकिन एक हैरान कर देने वाली खबर ये है कि इन साढ़े चार हजार मौतों में से 2500 लोगों की मौत एक ही अस्पताल में हुई है. ये ढाई हजार मौतें पुणे के ससून अस्पताल में हुई हैं. ससून अस्पतान कोविड 19 के इलाज के लिए पुणे का सबसे प्रमुख केंद्र समझा जाता है.
पुणे में पिछले कई महीनों से कोरोना का कहर प्रचंड रूप लेता जा रहा है. शहर में अब तक 6 हजार 498 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन इनमें से ढाई हजार मौत ससून अस्पताल में होने की खबर सामने आई है. ससून में इतनी ज्यादा मौत का कारण क्या है? राज्य भर में यह चर्चा का विषय है. पुणे की जनता यह खबर सुनकर स्तब्ध हैं.
ससून अस्पताल में इतनी ज्यादा मौत होने की ठोस वजहें हैं. ससून अस्पताल राज्य के सबसे पुराने अस्पतालों में से एक है. साथ ही ये पुणे जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है. यही वजह है कि पुणे और आस-पास के जिलों से बीमारियों के उपचार के लिए बड़ी तादाद में लोग ससून अस्पताल आते हैं और कोरोना के इलाज की बात करें तो जिले में कोरोना संक्रमित लगभग सभी लोग इसी अस्पताल में आते हैं. इससे यहां इलाज करवाने वाले लोगों की संख्या क्षमता से बहुत ज्यादा है. गौर करने वाली बात ये है कि अंतिम स्टेज पर पहुंच चुके कोरोना संक्रमितों को आस-पास के सभी अस्पतालों से ससून ही भेज दिया जाता है. यही वजह है कि यहां मृत्यु की संख्या इतनी ज्यादा दिखाई देती है.
मौत का इतना बड़ा आंकड़ा जब सामने आया तो पता चला कि जिन 2500 कोरोना संक्रमितों को अब तक पुणे के ससून अस्पताल में मौत हुई है, उनमें से 600 लोगों की मौत अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो चुकी थी. इनमें से कई लोगों ने अस्पताल के रास्ते पर ही दम तोड़ दिया था तो कई लोग अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ चुके थे. काफी देर होने के बाद और अति गंभीर अवस्था में यहां आने की वजह से ही यहां इतनी मौतें हुई हैं. फिलहाल ससून में 477 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पुणे में रविवार के दिन 55 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यानी पुणे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तो थोड़ी थमी है लेकिन मृत्यु का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा है. पुणे जिले में कोरोना की दूसरी लहर विध्वंसक रूप ले रही है. संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की अत्यधिक कमी का संकट है.
राज्य सरकार द्वारा दिए गए ताजे आंकड़े के मुताबिक पुणे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 96 हजार 645 तक पहुंच चुका है. इनमें से अब तक 6 लाख 80 हजार 67 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं. पूरे पुणे जिले में वर्तमान में 1 लाख 7 हजार 503 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. दूसरी तरफ राज्य भर की बात करें तो रविवार 66 हजार 191 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए और 832 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. साथ ही 61 हजार 450 लोग कोरोना से ठीक भी हुए.