* 47 फीसद टारगेट हुआ पूरा
पुणे/दि.4 – पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग को जारी आर्थिक वर्ष में 55 हजार करोड रुपए का राजस्व संकलित करने का लक्ष्य दियागया है. जिसके तहत पहले 6 माह में इस विभाग ने 47 फीसद टारगेट को पूरा कर लिया है. जिसके तहत जारी आर्थिक वर्ष की पहली छमाही के दौरान पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग ने सरकारी तिजोरी में 26 हजार करोड रुपयों का राजस्व जमा कराया है.
बता दें कि, गत वर्ष पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग ने रिकॉर्ड 50 हजार 142 करोड रुपयों का राजस्व संकलित किया था. जिसके बाद इस बार पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग को 55 हजार करोड रुपयों के राजस्व संकलन का लक्ष्य दिया गया है. जिसकी एवज में जारी वर्ष के अप्रैल से सितंबर माह तक 6 माह दौरान दस्त पंजीयन के जरिए 25,957 करोड 57 लाख रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कुल लक्ष्य की तुलना में 47.20 फीसद है. जारी आर्थिक वर्ष की पहली छमाही के दौरान राज्य में 13 लाख 33 हजार 12 दस्तों का पंजीयन किया गया.
* राज्य में दस्त पंजीयन की स्थिति
महीना दस्त संख्या राजस्व (करोड रु.)
अप्रैल 2,24,318 3,767.41
मई 2,52,331 4,335.40
जून 2,05,907 4,238.48
जुलाई 2,48,968 4,699.35
अगस्त 2,09,246 4,918.76
सितंबर 1,92,242 3,998.17