महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

2600 मरीजों को 19 करोड

सीएम राहत कोष

नागपुर/दि.4- राज्य सरकार ने मंगलवार को ब्यौरा जारी करते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री राहत कोष से गत छह माह में 2600 मरीजों को 19.4 करोड की सहायता उपचार हेतु की गई है. अधिकारियों ने बताया कि, अनेक बीमारियों का उपचार महंगा होने के बावजूद पहले सीएम राहत कोष से बाहर था. उसे भी कोष में लाया गया है अधिकाधिक मरीजों को फायदा पहुंचाने का उद्देश्य है. मदद पाने वालों में घुटना और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी, दुर्घटना के शिकार लोगों को मुख्यमंत्री कोष से सहायता की गई है.

Back to top button