नप, मनपा चुनावों में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण होगा लागू
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अध्यादेश को दी मंजूरी
मुंबई/दि.5 – राज्य में आगामी वर्ष होने वाले मनपा और नगर परिषद के चुनावों में अन्य पिछडा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा. जबकि मनपा और नगर परिषदों में सभी समुदायों का आरक्षण कुल मिलाकर 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मनपा और नगर परिषदों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के अध्यादेश की मंजूरी दे दी है.
राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने इससे संबंधित अध्यादेश जारी कर दिया है. बीते 22 सितंबर को राज्य मंत्रिमंडल ने नगर निकायों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए अध्यादेश जारी करने का फैसला किया था. जिसके बाद सरकार ने अध्यादेश को मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा था. इसके पहले राज्यपाल बीते 23 सितंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनावों में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए मंजूरी दी थी.
नप में दो सदस्यीय प्रभाग प्रणाली मंजूर
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नगर परिषदों में दो सदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू करने के अध्यादेश को भी मंजूरी दी है. इसके पहले राज्यपाल ने मुंबई छोडकर बाकी मनपा क्षेत्रों में तीन सदस्यीय प्रभाग प्रणाली लागू करने के अध्यादेश को 30 सितंबर को मंजूरी दी थी.