महाराष्ट्र
276 स्कूलों को मिलेगा 20 फीसदी अनुदान का लाभ
मुंबई/दि.5 – प्रदेश के 276 प्राथमिक स्कूलों, 1031 कक्षाओं के 2851 शिक्षकों, 128 माध्यमिक स्कूलों के 798 कक्षाओं के 2160 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और 1761 उच्च माध्यमिक स्कूलों के 598 कक्षाओं व 1929 अतिरिक्त शाखाओं के 9884 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 20 प्रतिशत अनुदान का लाभ 1 नवंबर 2020 से लागू माना जाएगा. जबकि वर्तमान में 20 प्रतिशत अनुदान लेने वाले 2417 स्कूलों और 4561 कक्षाओं के 28 हजार 217 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को और 20 प्रतिशत अनुदान भी 1 नवंबर 2020 से लागू होगा. इससे इन स्कूलों के शिक्षकों को अब 40 प्रतिशत अनुदान मिलने लगेगा. प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूलों को अनुदान देने के लिए 13 सितंबर 2019 के शासनादेश की शर्तों में संशोधन किया है.