पुणे/दि.१५ – कोरोना महामारी की तीसरी लहर सामने आ रही है. इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन की आवश्यकता है. वैक्सीन मर्यादित है सिरम के कोविशिल्ड के साथ अब भारत बॉयोटेक भी वैक्सीन का निर्माण पुना शहर में करेगा. इसके लिए हवेली तहसील के मांजरी यहां पर 28 एकड जमीन प्लांट के लिए दी जाएगी. जिसके लिए अनुमति भी दे दी गई है ऐसी जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पत्रकार परिषद में दी.
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक के पश्चात उन्होंने पत्रकार परिषद में उपस्थित पत्रकारों को जानकारी दी. इस अवसर पर विभागीय आयुक्त सौरभ सर्वे, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र देशमुख उपस्थित थे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आगे कहा कि, कोरोना महामारी की तीसरी लहर का नियोजन राज्य सरकार द्बारा शुरु कर दिया गया है. तीसरी लहर का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है. जिसका विचार अब राज्य सरकार ने शुरु कर दिया है.
फिलहाल पुणे शहर में टीकाकरण के संदर्भ में अनेकों दिक्कतें आ रही है. इसकी ओर इशारा करते हुए पवार ने कहा कि अब केवल 45 वर्ष से अधिक नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया गया है. सिरम कंपनी की ओर से वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है किंतु सिरम द्बारा आपूर्ति की जा रही वैक्सीन की एक मार्यादा है.
वैक्सीन की किल्लत को देखते हुए भारत बॉयोटेक वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए प्रयासरत है. जिसमें उन्हें मांजरी में जमीन उपलब्ध करवायी जाएगी. आने वाले 100 दिनोें में यहां उत्पादन शुरु किया जाएगा. फिलहाल 12 करोड वैक्सीन का उत्पादन सिरम द्बारा किया जा रहा है. भारत बॉयोटेक की ओर से 7 करोड वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है. इसमें और भी बढोत्तरी की जाएगी. ऐसी जानकारी राज्य के उपमुख्मंत्री अजीत पवार ने दी.