महाराष्ट्र

मराठा वॉटर ग्रिड के पहले चरण के लिए 285 करोड मंजूर

राज्य मंत्रिमंडल का फैसला

मुंबई/दि.24 – राज्य के मराठावाडा में पानी की किल्लत दूर करने के लिए वॉटर ग्रीड जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. पहले चरण में औरंगाबाद जिले के पैठण तहसील के लिए जायकवाडी बांध से ग्रीड तैयार किया जाएगा.
बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके लिए 285 करोड की राशि के खर्च को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा औरंगाबाद जिले के अन्य तहसीलों, बीड, उस्मानाबाद, लातूर और शेष चरणों के लिए निधि की उपलब्धता के अनुसार मंत्रिमंडल के सामने प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया गया है.

Back to top button