वर्षभर में एसटी दुर्घटना में 287 की मौत, 995 घायल
मुंबई/दि.16– यात्रियों की सेवा के लिए राज्य के हर कोने में दौडने वाली एसटी महामंडल की बसों की पिछले कुछ दिनों में दुर्घटनाएं बढी है. महामंडल की 2286 एसटी बसों की दुर्घटना में रहागीर, यात्री और कर्मचारी सहित कुल 287 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3034 घायल हुए हैं. घायलों में 995 गंभीर रहने की जानकारी आंकडेवारी से सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक राज्य के गांव-कस्बों में यात्रियों को पहुंचाने वाली एसटी महामंडल की 14 हजार बसेस है. 34 हजार चालक और वाहक हैं. 1 जनवरी से 30 नवंबर 2023 तक एसटी के 2286 बसेस की दुर्घटना हुई. इन दुर्घटनाओं का प्रमाण कम करने के लिए महामंडी की तरफ से विविध उपक्रम चलाए जा रहे हैं.
* दुपहिया वाहनों के कारण दुर्घटना अधिक
– एसटी महामंडल की बसेस की दुर्घटना का प्रमाण कम हुआ है. प्रत्येक चालक को सुरक्षित वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
– एसटी बस की दुर्घटना होने पर चालक तनाव में जाता है, इस कारण चालक को 10 दिन अवकाश दिया जाता है. साथ ही उसका समुपदेशन किया जाता है. इस कारण एसटी बस की दुर्घटना का प्रमाण कम हुआ है.
– एसटी बस से होने वाली दुर्घटनाओं में 65 से 70 प्रतिशत दुर्घटना दुपहिया वाहन चालकों की गलती के कारण होती रहने की बात महामंडल की तरफ से कही.