महाराष्ट्र

अमूल दूध संघ गुजरात में २९ रू. देता है तथा महाराष्ट्र में २३ रू. से खरीदता हे

 कर्नाटक में १२ महिने ३० रूपये दर

  •  महाराष्ट्र में १० दिन में बदलती है दूध कीमत

सोलापुर/ दि.२९ – गुजरात में गाय के दूध की कीमत २९ रूपये देनेवाला अमूल दूध संघ महाराष्ट्र में दूध २३ रूपये से खरीदता है. पडोसी कर्नाटक मेंं १२ महिने ३० रूपये कीमत से दूध मिलता है. किंतु महाराष्ट्र में १० दिन बाद दूध की कीमत बदल जाती है. महाराष्ट्र में दूध व्यवसाय निजी मालिक के हाथ में गया है. वही दर निर्धारित होने का दिखाई दे रहा है.
गुजरात में आनंद का अमूल दूध प्रचलित है. गुजरात मेंं गाय का दूध फिलहाल २९ रूपये २९ पैसे व उससे अधिक कीमत दी जाती है तथा भैस के दूध को ४२ रूपये २७ पैसे व उससे अधिक कीमत दी जाती है.
गुजरात में दूध व मुंबई परिसर के शहर में बंद पैकेट में बेचा जाता है. इसके अलावा उप पदार्थ भी बेचे जाते है. यही अमूल डेअरी महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्र से दूध संकलन करती है. महाराष्ट्र के किसानों को केवल २३ रूपये किमत देती है.
कर्नाटक फेडरेशन की नंदिनी डेअरी की ओर से प्रति लीटर २५ रूपये व राज्य शासन की ओर से प्रोत्साहन के रूप में पांच रूपये ऐसे किसानों के खाते में ३० रूपये जमा होते है. जिसके कारण कर्नाटक का दूध संकलन ्रप्रति दिन ९० लाख पर पहुंचा है.
सहकार द्वारा चलाए गये महाराष्ट्र में केवल किसानों को प्रति लीटर १८ से २५ रूपये की दर कुछ महिने छोड़ी. इसका कारण संपूर्ण दूध व्यवसाय निजी मालिक के हाथ में गया है. महाराष्ट्र में निजी संघ की दर २१ रूपये लीटर हुई है. गुजरात व कर्नाटक के किसानों को ३० रूपये मिलती है. केवल निजी दूध संघ के कारण सहकारी दूध संघ बडी आर्थिक अडचन में आ गया है.पुणे जिले में सहकारी व निजी दूध संघ का रोज १९ लाख लीटर दूध संकलन होता है.
सोलापुर व अन्य जिले में रोज ५३ लाख लीटर दूध निजी संघ संकलन करते है. किंतु पुणे के दप्तरी में ७२ लाख लीटर का पंजीयन होता है.

Related Articles

Back to top button