राज्य के हवाई यातायात में वर्षभर में 296% वृद्धि; मुंबई, पुणे, शिर्डी अव्वल
विमानतल प्राधिकरण की जानकारी
छोटे नये विमानतल भी हाऊसफूल
गोंदिया, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर की दमदार कामगिरी; माल यातायात 5% घटा
संभाजीनगर/दि.11-देश के हवाई जहाज की फेरियों में गत वर्ष की तुलना में इस बार 45.7 प्रतिशत वृद्धि तो यात्रियों की संख्या में करीबन 80.1 प्रतिशत वृद्धि हुई है. इस वृद्धि का यह पैटर्न राज्य में भी कायम होकर यात्री एवं विमान की फेरियों में बड़ा बदलाव दिखाई दिया. साढ़े पांच वर्ष पूर्व शुरु हुए शिर्डी विमानतल की सर्वाधिक वृद्धि हुई है. प्लेन की फेरियों में 296 प्रतिशत वृद्धि हुई. पुणे 100%, मुंबई 59% व छत्रपति संभाजीनगर से 46 प्रतिशत से फेरियां बढ़ी है. गोंदिया, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग समान छोटे व तुलना में नये विमानतलों की कामगिरी में सुधार हुआ है. नांदेड़, जलगांव की कामगिरी घटी है.
भारत में अप्रैल 21-फरवरी 2022 दरमियान देशांतर्गत व अंतर्राष्ट्रीय मिलाकर 15,64,060 विमानों की फेरियां हुई थी. अप्रैल 22 से फरवरी 23 दरमियान यह संख्या 22,79,328 पर पहुंची. वर्षभर में विमान यातायात में 45.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस समय यात्री संख्या 16,44,56,896 से 29,62,60,552 तक पहुंची. इसमें 80.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज किये जाने बाबत भारतीय विमान प्राधिकरण की आकड़ेवारी से स्पष्ट होता है.
* गोंदिया में फेरियों में 1200%, सोलापुर में 900% वृद्धि
गोंदिया एयरपोर्ट से विमान की फेरियां 46 से 552 हुई. यह वृद्धि 1200 प्रतिशत है. सोलापुर से 8 की बजाय 72 फेरियां हुई. यह वृद्धि 900 प्रतिशत है. वृद्धि की संख्या बड़ी होने पर भी प्रत्यक्ष में विमान की संख्या कम है. जलगांव एवं नांदेड़ में विमान कम हुए हैं. इस समय में अंतर्राष्ट्रीय मालयातायात 17,86,714 मेट्रिक टन से 16,89,617 तक कम हुई. इसमें 5.4 प्रतिशत कमी आयी है. देश अंतर्गत मालयातायात 10,70,811 मे.टन से 11,81,601 मे. टन पर पहुंची. इसमें 10.3 प्रतिशत वृद्धि हुई.
शिर्डी में बढ़ेंगे यात्री- अक्तूबर 2017 में शुरु हुए शिर्डी विमानतल पुणे, मुंबई व नागपुर के बाद राज्य का सबसे व्यस्त विमानतल साबित हो रहा है. विमानतल के नये यात्री टर्मिनल के लिए इस बार अर्थसंकल्प में 527 करोड़ का प्रावधान किया गया है. फिलहाल की इमारत में प्रति घंटा 300 यात्री संभालने की क्षमता है. नई इमारत में व्यस्त समय में प्रति घंटा 1200 यात्री (पीक अवर्स पैसेंजर पीएचपी) संभाल सकेंगे.
यात्री भी बढ़े- शिर्डी से वर्षभर में यात्री 424.81% व पुणे में 128.81%, मुंबई 112.18%, छत्रपति संभाजीनगर 86.5%, नागपुर 63%, कोल्हापुर-32.3% तो नाशिक में 95.6% वृद्धि हुई. जलगांव में 95.5% तो नांदेड़ में 97.6% कम हुए.
विमान की फेरियां (देशअंतर्गत+अंतर्राष्ट्रीय)
विमानतल अप्रैल 22 अप्रैल 21 बदलाव
-फर.23 -फर.22
मुंबई 2,63,327 1,64,767 59.8
पुणे 53,935 26,916 100
नागपुर 18,322 12,504 46.5
जुहू 17,131 14,576 17.5
शिर्डी 5169 1304 296.4
संभाजीनगर 4182 2492 46
कोल्हापुर 2464 2068 19.1
नाशिक 1753 1463 19.0
सिंधुदुर्ग 580 308 88.3
गोंदिया 552 46 1200
नांदेड़ 102 404 -74.8
जलगांव 100 426 -76.5
सोलापुर 72 08 900