महाराष्ट्र

हिंगोली के उद्योजक से ३.३५ करोड की धोखाधडी

पुणा पोल्ट्री फार्म के संचालक नामजद

हिंगोली प्रतिनिधि/दि. ९ – हिंगोली के उद्योजक से पोल्ट्री फीड के लिए लगने वाली १२३३ मेट्रीक टन ढेप खरीदने के बाद रुपए न देते हुए ३.३५ करोड रुपए की धोखाधडी करने के मामले में पुणे स्थित साकार पोल्ट्री प्रा.लि. के संचालक दम्पति के खिलाफ हिंगोली ग्रामीण पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने तहकीकात शुरु की है. हिंगोली के एमआईडीसी में ज्ञानेश्वर मामडे की शिवा पार्वती पोल्ट्री फिड प्रा.लि. नामक कंपनी में वहां सोयाबीन से पोल्ट्री फिड के लिए ढेप तैयार की जाती है. पुणे के सातोरे नगर सोसायटी लेहगांव स्थित साकार पोल्ट्री प्रा.लि.ने शिवा पार्वती से ढेप की मांग की थी. वर्ष २०११ से लेनदेन शुरु हुआ. २९ मार्च २०१७ से १४ जुलाई २०१७ को साकार कंपनी को ६७ ट्रक व्दारा ३.३५ हजार रुपए कीमत की १२३३ मेट्रीक टन ढेप पहुंचाई. मगर मामले ने कंपनी के कार्यालय में जाकर मंगेश धुमाले से रुपयो की मांग की मगर वह टालमटोल करने लगा. मामले की शिकायत करने के बाद हिंगोली ग्रामीण पुलिस ने मंगेश धुमाले व शितल धुमाले के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.

Related Articles

Back to top button