अमरावतीमहाराष्ट्र

एक्टीवा की डिक्की से उडाए 3.84 लाख रुपए

सिंधुनगर में अस्पताल के सामने की घटना

* फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज
अमरावती /दि. 16– प्लॉट का ईसार नहीं होने पर एक व्यक्ति ने 3 लाख 84 हजार रुपए की रकम अपनी एक्टीवा की डिक्की में रखकर घर जाने से पहले अपनी पत्नी को अस्पताल लेकर गया. इसी दौरान अज्ञात चोर ने अस्पताल के सामने पार्क की गई एक्टीवा की डिक्की से 3 लाख 84 हजार 400 रुपए उडा लिए. यह घटना फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत सिंधुनगर में घटी. शिकायतकर्ता का नाम विलायत वासुदेव सावलानी (36, कलोती नगर, सराफ लेआऊट) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार विलायत सावलानी का 14 दिसंबर को एक व्यक्ति के साथ प्लॉट का ईसार था. इसके चलते विलायत ने ईसार की रकम एक छोटे बैग में रखकर उस बैग को अपनी एक्टीवा की डिक्की में रखा और पत्नी के साथ ईसार के लिए गया. किंतु किसी कारणवश ईसार नहीं हो पाया. जिसमें विलायत सावलानी वापस घर आने के लिए रवाना हुआ. इससे पहले वह सिंधुनगर में अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा. विलायत ने अपनी एक्टीवा सिंधुनगर के डॉ. बुधलानी अस्पताल के बाहर पार्क की. इसी दौरान अज्ञात चोर ने डिक्की से रकम उडा ली. विलायत जब अपने घर पहुंचा तो पता चला कि, उसकी डिक्की से पैसों से भरा बैग गायब है. वह तत्काल फ्रेजरपुरा पुलिस थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया और आगे की जांच शुरु कर दी.

Back to top button