अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

3 फरार आरोपी दबोचे

तुलजापुर एमडी ड्रग्ज प्रकरण

धाराशिव/ दि. 5- तुलजापुर के एमडी ड्रग्ज मामले में आरोपियों की कडी दिनोंदिन उजागर हो रही है. अब तक पुलिस की विशेष टीम ने 12 लोगों को नामजद किया है. तीन आरोपी फरार थे. उन्हेंं दबोच लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि तुलजापुर, परंडा ड्रग्ज रैकेट के अड्डे बने हैं. पुलिस ने पिछले दिनों यहां ढाई लाख रूपए की ड्रग्ज जब्त की थी. पुलिस का लग रहा है कि आरोपियों की संख्या बढ सकती है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित उर्फ चीमू अशोक आरगडे, युवराज देवीदास दलवी और संदीप संजय राठोड को पकडा गया है. मुुंबई की महिला तस्कर संगीता गोले, स्वराज उर्फ पीनू तेलंग और वैभव गोले एवं सराटी के विश्वनाथ उर्फ पिंटू मुले और मुंबई के संतोष खोत को नामजद किया गया है. एसपी संजय जाधव और अपर पुलिस अधीक्षक गौहर हसन, एसडीपीओ डॉ. नीलेश देशमुख स्वयं मामले की सघन तहकीकात कर रहे हैं. एसपी जाधव के अनुभव और नेटवर्क का इस मामले में खाकी को बडा उपयोग व लाभ हो रहा है.

Back to top button