* अशुद्ध पानी से फैली बीमारी
चंद्रपुर/दि.6 – जिला के राजुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवाला गांव में दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया की बीमारी फैल गई है और यहां के लगभग सभी घरों में कोई न कोई व्यक्ति डायरिया की चपेट में है. वहीं अब तक इस बीमारी की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है. इस समय गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डायरिया संक्रमित मरीजों से पूरी तरह भरा हुआ है. यहां पर 90 से अधिक मरीजों पर इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक इस गांव में नल योजना के जरिए जलापूर्ति की जाती है और नल योजना का वॉल्व गड्ढे में है. जहां पर गांव का गंदा पानी जमा होता है और यहीं पानी नलों के जरिए होने वाली जलापूर्ति के साथ मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. जिसके चलते गांव में डायरियां की महामारी फैल गई है. जिसकी वजह से अनिशा शेख (25), सोमा शेंडे (55) तथा लक्ष्मी मंचकटलावार (50) इन तीन महिलाओं की संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है. जिसकी वजह से पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व हंगामा व्याप्त है.