महाराष्ट्र

जेइई,नीट के लिए ३ लाख १९ हजार विद्यार्थी

कोरोना की पार्श्वभूमि पर कुछ विद्यार्थी परीक्षा के लिए तैयार नहीं

हिं.स./मुंबई – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश देने के पश्चात नेशनल टेस्टींग ऐजंसी ने अभियांत्रिकी और वैद्यकीय अनुक्रम जांइट एंट्रन्स एक्जाम (जेइई) और नेशनल एलीजीबिलीट कम एंट्रन्स टेस्ट (नीट) के आयोजन की तैयारियां शुरु कर दी गई है. जेइई मेन परीक्षा १ से ६ सितंबर तथा नीट परीक्षा १३ सितंबर को ली जाएगी. दोनो ही परीक्षाओं में राज्य के ३ लाख १९ हजार २२७ विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. स्वास्थ्य की दृष्टि से परीक्षा केंद्र पर स्थित कक्ष में कम से कम विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा.

जेइई मेन परीक्षा में प्रतिसत्र विद्यार्थियों की संख्या कम की गई है. जिसमें प्रतिसत्र में एक लाख ३२ हजार विद्यार्थी देशभर से परीक्षा में सहभाग लेंगे. सत्रों की संख्या ८ से १२ तक कर दी गई है. जेइई के लिए राज्य से सर्वाधिक ११०३१३ विद्यार्थी, ७४ परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा देंगे. नीट के लिए ६१५ केंद्र बनाए गए है जिसमें २ लाख २८ हजार ९१४ विद्यार्थी पंजीकृत किए गए है. इतने विद्यार्थि राज्य में परीक्षा दे सकते है. जिसमें अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने में किसी प्रकार की अडचन नहीं है. राज्य के कुछ विद्यार्थी कोरोना को लेकर परीक्षा में बैठने को तैयार नहीं है.

Related Articles

Back to top button