महाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 घंटे दौरान राज्य में 3 मरीजों की मौत

राज्य में एक्टीव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1700

मुंबई/दि.25 – विगत कुछ दिनों से राज्य सहित देश में एक बार फिर कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढती दिखाई दे रही है. इस समय महाराष्ट्र में कोरोना के 1700 एक्टीव पॉजिटिव मरीज है. जिनमें से तीन लोगों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो जाने की जानकारी है. ऐसे में कोविड के बढते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर मास्क सहित सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु आवाहन किया जा रहा है.
राज्य में कोविड संक्रमण के बढते प्रभाव को देखते हुए कोविड टेस्ट की संख्या को भी बढा दिया गया है. जिसमें से 9.40 फीसद लोगों की रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है और 343 मरीज कोविड पॉजिटीव पाए गए है. साथ ही 194 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे है. कोविड के सर्वाधिक मरीज मुंबई व पुणे में पाए जा रहे है. ऐसे में इन 2 महानगरों में कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. साथ ही राज्य के अन्य सभी शहरों व जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

Back to top button