मुंबई/दि.21– महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने विगत दिनों गुढीपाडवा के पर्व पर आयोजीत मनसे के पार्टी सम्मेलन में कहा था कि, अगर मस्जिदों पर अजान देने हेतु लगाये गये लाउडस्पीकरों को नहीं हटाया गया, तो वे मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजायेंगे. मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए राज ठाकरे ने राज्य सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था. ऐसे में विगत कई दिनों से राज्य की राजनीति में जबर्दस्त हलचले है और 3 मई को क्या होगा, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने आज सुबह ट्विट करते हुए सुबह 11 बजे पत्रकार परिषद आयोजीत करने की जानकारी दी और कहा कि, आज ‘बडी आवाज’ होनेवाली है. हालांकि अब यह आवाज किसकी रहेगी, इसे लेकर खुलासा हो गया है.
बता दें कि, मनसे द्वारा आगामी 3 मई को ‘भोंगा’ नामक फिल्म प्रदर्शित की जानेवाली है. इस फिल्म के बारे में बोलते हुए मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि, राज ठाकरे द्वारा अपने भाषणों में लगातार ‘भोंगे’ को लेकर बात कही जा रही है. साथ ही राज ठाकरे ने यह भी कहा है कि, ‘भोंगा’ यह कोई धार्मिक मसला नहीं, बल्कि सामाजिक प्रश्न है. इसी विषय को लेकर यह फिल्म बनाई गई है और इस विचार को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु यह फिल्म 3 मई को प्रदर्शित की जायेगी. वर्ष 2018 में तैयार की गई यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है.