
मुंबई/दि.10 – प्रदेश में विपणन महासंघ की ओर से कपास खरीदी के लिए नए 30 खरीदी केंद्र शुरु करने की तैयारी है. जिसमें से 11 कपास खरीदी केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरु हो चुकी है. इनमें नागपुर, वणी, यवतमाल, अकोला, खामगांव, औरंगाबाद, परभणी, परली, नांदेड और जलगांव के खरीदी केंद्र शामिल है. बुधवार को प्रदेश के विपणन मंत्री बालासाहब पाटील ने यह जानकारी दी. पाटील ने शेष कपास खरीदी केंद्र भी तत्काल शुरु करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि, अब तक कपास विपणन महासंघ और भारतीय कपास निगम लिमिटेड के माध्यम से 113 कपास खरीद केंद्रों पर 1 लाख 12 हजार 574 किसानों का 30.86 लाख क्विंटल कपास खरीदा जा चुका है.
पंजीयन के लिए तैयार करें एप
पाटील ने कहा कि, कपास खरीदी के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रुप में पंजीयन के लिए एक एप विकसित किया जाए. उन्होंने कहा कि, 2020-21 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी और किसानों को भुगतान, कपास की बुवाई के लिए सातबारा की जांच, बैंक खाते की जानकारी, आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रुप में खरीद केंद्र एप का इस्तेमाल करें. इसके लिए हर जिले के एक केंद्र को चिन्हित किया जाए.