महाराष्ट्र

ग्रीष्मकालीन प्याज की बुआई में 30 फीसदी वृद्धी

चार-पांच महीनों से प्याज के दाम न बढने से ग्राहकों को राहत

पुणे/नासिक /दि.1– बेमौसम की बारिश के चलते लाल प्याज पर उसका असर हुआ. अब ग्रीष्मकालीन प्याज की बुआई का सीजन शुरु हो चुका है जिसमें इस साल ग्रीष्कालीन प्याज की बुआई में 30 फीसदी वृद्धी हुई है. बाजारों में प्याज की आवक बढने से प्याज के दाम भी प्रति क्विंटल 350 से 500 रुपए तक घटे है. पिछले चार-पांच महीनों में प्याज के दाम न बढने की संभावना से सामान्य ग्राहकों को राहत प्राप्त हुई है. खरीफ का सीजन शुुरु होते ही पुणे, नासिक, लासलगांव, नई मुंबई की बाजार समिति वाशी में प्याज की आवक बढी है.
लाल प्याज का सीजन खत्म होने पर है गरवी प्याज की आवक बढने से पुणे के श्री छत्रपती शिवाजी मार्केट यार्ड में प्याज की कीमतों में 4 से 5 रुपए से दाम कम हुए है. शिवाजी मार्केट यार्ड के प्याज व्यापारी रितेश पोमण ने कहा कि गरवी प्याज का मौसम फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह से शुुरु होता है और जून माह तक इसका मौसम रहता है. मार्च महीने में प्याज की आवक बढेगी नगर जिले के पारनेर, श्रीगोंदा परिसर में बडे प्रमाण में गरवी प्याज की बुआई की जाती है.

Related Articles

Back to top button