30 को गडकरी, ठाकरे, पवार व फडणवीस होंगे एक मंच पर
पंढरपुर/दि.26 – आगामी 30 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे पंढरपुर से आलंदी संत ज्ञानेश्वर महाराज पालखी तथा पंढरपुर से देहू संत तुकाराम महाराज पालखी महामार्ग के निर्माण का भुमिपूजन होने जा रहा है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति में संत समाज के हाथों इन राष्ट्रीय पालखी महामार्ग का भुमिपूजन किया जायेगा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहेंगे. यानी इस समारोह के निमित्त यह सभी नेता एक ही समय एक ही मंच पर अपनी उपस्थिति दर्शायेंगे.
बता दें कि, प्रति वर्ष लाखों भाविक श्रध्दालु आलंदी से पंढरपुर व देहु से पंढरपुर के पालखी समारोह में शामिल होते है. वारी के दौरान वारकरियों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ न हो, इस हेतु इस मार्ग का चौपदरीकरण किया जा रहा है. जिसका भुमिपूजन आगामी 30 अक्तूबर को किया जायेगा.