अमरावतीमहाराष्ट्र

300 लोगों ने उठाया ओपन थियेटर मूवी नाइट का लुत्फ

शानदार व अनोखा आयोजन शहर में पहली बार

* अग्रवाल महिला मंडल का आयोजन
अमरावती /दि.28– शहरवासियों की लिए हर वक्त कुछ नया करने कि कोशिश में अग्रवाल महिला मंडल ने एक और नयी कड़ी जोड़ी शहर में पहली बार आयोजित खुले आसमां के नीचे, चांदनी रात की झिलमिलाहट में थंठ हवा के झोंकों की मदहोशी में आरामदायक बैठक सुविधा के साथ अपनों के साथ फिल्म देखने का अनोखा अनुभव अग्रवाल महिला मंडल ने शहरवासियों को करवाया. 300 लोगो की उपस्थिति ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म देखकर लोगों ने आयोजकों को ये कहकर धन्यवाद दिया की ये मौका ना मिलेगा दोबारा.
आयोजकों द्वारा मुवी के बीच दिये गये सुप और पॉपकन का लोगों ने खुप आनंद लिया. प्रोजेक्ट मे सुनियोजित व्यवस्था की उपस्थित लोगों ने खूब सहराना की. इस प्रोजेक्ट के लिए मंजु धामोरीया, मंजू ककरानीया, अंजु सलामपुरीया, प्रतिती अग्रवाल,मीना केडिया, सुनीता अग्रवाल,निकीता गोयनका,सीमा दलाल ने अथक परिश्रम किया. सुनील अग्रवाल, घनश्यामजी गोयनका, नरेंद्रजी छावछरीया, घनश्यामजी गनेडीवाल, हेमलताजी नरेडी, कपीलजी अग्रवाल, अशोकजी अग्रवाल, सरीता सोनी इनका विशेष सहयोग आयोजकों को प्राप्त हुआ. आंचल गोरांग गाडबैल की ये संकल्पना थी जो अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी छावछरीया के बेटी जवाई है. सचिव अनीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष सीमा गनेडीवाल ने ओपन थियेटर मूवी नाईट में आये दर्शकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में अग्रवाल महिला मंडल के हर प्रौजेक्ट में सहयोग की अपील की महिला मंडल की मेंबर सौ मनीषा संजय जी ककरानीया द्वारा अशोक बाग लॉन प्रोजेक्ट के लिए उपलब्ध कराया गया. महिला मंडल आपकी आभारी है. समाज अध्यक्ष विजय केडिया व सचिव अजय चौधरी उपस्थित थे.

Back to top button