महाराष्ट्र

317 करोड की बिजली चोरी उजागर

172 करोड रुपए की वसूली

* महावितरण के उडन दस्ते का ऐतिहासिक काम
मुंबई./ दि.14– बिजली की कटौती कम करने के लिए महावितरण ने अब बिजली चोरों के खिलाफ कमर कस ली है. उडन दस्ते के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. इसके अनुसार उच्च व लघुदाब श्रेणी में 22 हजार 987 स्थानों पर 317 करोड, 55 लाख रुपए की बिजली चोरी होने का मामला उजागर हुआ हेै. उसमें से 172 करोड 85 लाख रुपए वसूल किये.
सुरक्षा व अमल विभाग ने आधुनिक तकनीकी ज्ञान के व्दारा बिजली उपयोग का विश्लेषण कर संदेहास्पद जगह पर बिजली यंत्रणा की जांच करने के काम को गति दी. इस वजह से बिजली चोरी की संख्या के बजाय, बिजली के युनिट की अधिक चोरी होने के स्थान पर ध्यान केंद्रीत किया गया. 2021-22 में 557.53 दस लाख युनिट बिजली चोरी हो गई है. इससे पहले ज्यादा से ज्यादा 168 दसलाख युनिट बिजली चोरी करने का मामला उजागर किया है.

Related Articles

Back to top button