महाराष्ट्र
34 हजार रुपए की नकली नोट भुसावल में जब्त

भुसावल /दि.29– भुसावल रेल्वे स्टेशन पर 500 रुपए की नोटा जब्त की गई. इसमें भारतीय चलन के 34 हजार रुपए नकद और बच्चों के खेलने की 500 रुपए के 20 बंडल बरामद हुए है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे के दौरान यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम बुलढाणा जिले के खामगांव निवासी अक्षय सरखने (28) है. उसके पास की बैग में भारतीय चलन के 500 रुपए के 68 नोट बरामद हुए.