महाराष्ट्र

राज्य में 35 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त पोषाख

221 करोड रुपयों का नियोजन

* कक्षा 1 ली से 8 वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
हिंगोली/ दि.6 – राज्य के जिला परिषद समेत अनुदानित व अन्य स्कूल के करीब 35 लाख 92 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त पोषाख दी जाएगी. इसके लिए शासन ने 221 करोड रुपयों का नियोजन किया है. स्कूल व्यवस्थापन समिति के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रति 2 पोषाख का वितरण किया जाएगा.
राज्य में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों को पोषाख दी जाती है. कक्षा 1 ली से 8 वीं तक लडका-लडकी, अनुसूचित जाति जमाति के संवर्ग के लडका-लडकी, इसी तरह गरीबी रेखा के नीचे के बच्चों को पोषाख का लाभ मिलेगा. पिछले दो वर्ष कोरोना की वजह से विद्यार्थियों की पोषाख को लेकर भ्रम की स्थिति निर्माण हुई थी. मगर इस वर्ष अभियान के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को 2 पोषाख दी जाएगी.

डीबीटी पूरी तरह हटाई
इससे पहले शासन ने विद्यार्थियों को पोषाख का लाभ देने के लिए शासन ने उनके बैंक खाते में पोषाख की रकम भरने के लिए बताया था. मगर सीधे बैंक खाते में रकम जमा करते समय कई परेशानियां आती है. इस वजह से अब डीबीटी पूरी तरह से हटाई गई है. स्कूल व्यवस्थापन समिति के माध्यम से विद्यार्थियों को पोषाख दी जाएगी.

जिला निहाय विद्यार्थियों की संख्या
अहमदनगर 1 लाख 57 हजार, अकोला 67 हजार, अमरावती 1 लाख 27 हजार, औरंगाबाद 1 लाख 52 हजार, भंडारा 55 हजार, बीड 1 लाख 14 हजार, बुलढाणा 1 लाख 38 हजार, चंद्रपुर 87 हजार, धुले, 94 हजार, गडचिरोली 63 हजार, गोंदिया 74 हजार, हिंगोली 70 हजार, जलगांव 1 लाख 61 हजार, जालना 1 लाख 6 हजार, कोल्हापुर 1 लाख 19 हजार, लातुर 85 हजार, नागपुर 71 हजार, नांदेड 1 लाख 60 हजार, नंदुरबार 99 हजार, नाशिक 2 लाख 80 हजार, मालेगांव 14 हजार, उस्मानाबाद 75 हजार, परभणी 84 हजार, पालघर 1 लाख 65 हजार, पुणे 1 लाख 59 हजार, रायगड 78 हजार, रत्नागिरी 51 हजार, सांगली 76 हजार, सातारा 83 हजार, सिंधुदुर्ग 24 हजार, ठाणे 70 हजार, भिवंडी 14 हजार, वर्धा 37 हजार, वाशिम 61 हजार, यवतमाल 1 लाख 56 हजार विद्यार्थियों को पोषाख का लाभ मिलेगा. विभिन्न जिले के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाएं उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button