महाराष्ट्र

8 सीटों पर 352 उम्मीदवार उतरे मैदान में

नांदेड, हिंगोली, अमरावती में सर्वाधिक

* 477 नामांकन फार्म दाखिल
मुंबई/दि.5– 26 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूर्ण हो गई. 8 लोकसभा क्षेत्र में 352 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने 477 नामांकन दाखिल किये हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड, परभणी का समावेश है.
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि, बुलढाणा मेंं 29 प्रत्याशियों ने 42, अकोला में 28 प्रत्याशियों ने 40, अमरावती में 59 प्रत्याशियों ने 73, वर्धा में 27 प्रत्याशियों ने 38, यवतमाल-वाशिम में 38 प्रत्याशियों ने 49, हिंगोली में 55 प्रत्याशियों ने 78, नांदेड में 74 प्रत्याशियों ने 92 और परभणी में 42 प्रत्याशियों ने 65 फार्म दाखिल किये हैं. आज नामांकन पत्रों की जांच चुनाव अधिकारी कर रहे हैं. जिसमें पता चलेगा कि, कितने उम्मीदवारों के फार्म विविध कारणों से अस्वीकार किये जाते हैं. नागपुर में रामटेक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रश्मी बर्वे का नामांकन जाति प्रमाणपत्र के कारण नामंजूर किया गया. हाईकोर्ट ने भी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया.

Related Articles

Back to top button