महाराष्ट्र

राज्य में 356 पक्षियों की मौत

नमुने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गये

मुंबई/दि.25 – राज्य के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच राज्य में 356 और पक्षियों की मौत हो गई. इनमें से अधिकतर कुक्कुट पालन केंद्र से हैं. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इन पक्षियों की मौत के मामले मंगलवार को सामने आये. उनके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 356 पक्षियों में से 343 कुक्कुट पालन केंद्र से हैं. जिनमें से नंदूरबार जिले में 229 पक्षी मृत पाए गए हैं. सरकार के अनुसार पक्षियों के नमूनों को भोपाल और पुणे की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है. बयान के मुताबिक प्रभावित इलाकों के मुर्गी पालन करनेवाले किसानों को सरकार ने 3.38 करोड रूपए की मुआवजा राशि जारी की है.

Related Articles

Back to top button