* 26 जनवरी तक मिल जाएगी अगली किश्त
मुंबई /दि.17– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का अगला हफ्ता आगामी 26 जनवरी तक खाते में भेज दिया जाएगा. राज्य मंत्री मंडल की बैठक में योजना के लिए 3690 करोड का प्रावधान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीटींग में प्रदेश के लोगों को अधिकाधिक शासकीय सेवा मोबाइल फोन पर उपलब्ध करवाने ऑनलाइन प्रणाली विकसित करने के निर्देश प्रशासन को दिये.
महिला व बालविकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि, आगामी 26 जनवरी से महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे आना शुरु हो जाएंगे. सरकार ने प्रावधान कर दिया है. राज्य में विविध विभागों की 969 सेवा अधिसूचित की गई है. उसमें से 536 सेवा आपल सरकार वेबसाइट पर उपलब्ध है. 90 सेवाएं संबंधित विभागों के संकेत स्थल पर उपलब्ध है. शेष 343 सेवाएं ऑफलाइन दी जाती है. यह सभी सेवाएं आपले सरकार वेबसाइट पर उपलब्ध करने के निर्देश सीएम फडणवीस ने दिये. उन्होंने 100 दिनों का रोड मैप बनाकर काम करने कहा. संबंधित मंत्री और सचिवों से भी इस दिशा में पहल करने का आवाहन फडणवीस ने किया. मुख्यमंत्री का कहना रहा कि, लोगों को 99 प्रतिशत शासकीय सेवा मोबाइल हैंडसेट पर उपलब्ध हो जानी चाहिए. उन्हें सरकार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पडे.
* शेगांव में बाल कम होने पर चिंता
बुलढाणा जिले के शेगांव में कई गांवों में लोगों का सिर गंजा होने की घटना पर मंत्रिमंडल की बैठक में चिंता व्यक्त की गई. अधिकारियों ने बताया कि, एफडीए ने नमूने लिये हैं. प्राथमिक रुप से फंगस के कारण यह बीमारी होती नजर आ रही है. पीडितों को दवाईयां और मरहम बांटा गया है. जिससे बाल गिरने का प्रमाण कम होने का दावा स्वास्थ्य सचिव ने कैबिनेट में दिया. तब मुख्यमंत्री ने वर्धा में भी इस प्रकार के मामले की शिकायत आ रही है, वहां भी ध्यान देने कहा.