मुंबई/दि.२६ – शराब बिक्री से राज्य सरकार को राजस्व मिलता था. किंतु अब अप्रैल से अगस्त माह तक शराब बिक्री घटने की वजह से राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व में ३७ फीसदी गिरावट आयी है. इसी कालावधी में बीयर की बिक्री भी ६३ फीसदी घटी है. राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को २०२०-२१ के लिए १९,२२५ करोड रुपए राजस्व का लक्ष्य दिया गया था.
किंतु अप्रैल से अगस्त की कालावधि में केवल ३ हजार ८४२ करोड ३२ लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व ३७ फीसदी घटा. इस कालावधी में देशी शराब की बिक्री ९.४० करोड बल्क लीटर की गई. इसमेें भी पिछले वर्ष की तुलना में ३८ फीसदी कमी आयी है. विदेशी शराब ५.८८ करोड बल्क लीटर बिकी इसमें भी ३३ फीसदी कमी आयी है. बीयर बिक्री में भी ६३ फीसदी कमी हुई है. इस तरह से शराब और बीयर बिक्री घटने से राज्य सरकार का राजस्व ३७ फीसदी कम हुआ.