महाराष्ट्र

राज्य में अनाज उत्पादन में 39 प्रतिशत वृध्दि

मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की घोषणा

मुंबई./ दि.20- राज्य में पिछले साल प्रचुर मात्रा में बारिश होने पर अनाज के उत्पादन में 39 प्रतिशत वृध्दि हुई है. अनाज का 165.02 लाख मैट्रिक टन उत्पादन हुआ है. इस साल भी अच्छी बारिश का अनुमान है. राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय खरीफ मौसम के पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पिछले साल हुए कृषि उत्पादनों की समीक्षा की गई.
खरीफ सीजन 2021-22 में 81.7 लाख टन खरीफ का अनाज, 56.71 लाख टन कपास व 71.20 लाख गाठ तथा गन्ने का 1139.33 लाख टन उत्पादन हुआ. इस साल राज्य में खरीफ की सीजन में बुआई का अपेक्षित क्षेत्र 146.85 लाख हेक्टर रहेगा. जिसमें कपास की बुआई 42 लाख हेक्टर, सोयाबीन की बुआई 46 लाख हेक्टर, धान की बुआई 15.50 लाख हेक्टर, मक्का 9.50 लाख हेक्टर ने किए जाने का नियोजन है. जिसके लिए 17.95 लाख क्विंटल बीज आवश्यक है.
इस साल अच्छी बारिश का अनुमान है. कृषि विभाग द्बारा खरीफ सीजन को लेकर किया गया नियोजन समाधानकारक है. सभी के प्रयासों से व सहकार्य से खरीफ सीजन सफल होगा, ऐसा विश्वास राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किसान बंधु अपने परिवार का घटक है. जिसमें वे परिवार जैसे ही काम करे और विकेल ते पिकेल अभियान को सफल बनाने कृषि विभाग किसानों का मार्गदर्शन करे.

Related Articles

Back to top button