महाराष्ट्र

बीट क्वाईन के नाम पर 4.68 करोड की धोखाधडी

सोनेगांव पुलिस थाने में 5 के खिलाफ अपराध दर्ज

नागपुर/ दि.26– बीट क्वाईन में निवेश करने का प्रलोभन देकर निवेशक के साथ 4.68 करोड रुपए की धोखाधडी की गई. इस मामले में सोनेगांव पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धोखाधडी किये जाने का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
मोहम्मद हबीब मोहम्मद हनीफ (39, कर्नाटक), मोहम्मद अब्बास मोहम्मद युसूफ (34, पंजाब), अहमद शेख (27), बुरान शेख (26) व अन्य यह नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. संतोष अंबादास लोंडे (48, द्रोणाचार्य नगर) ने दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. संतोष व्यवसायी है. मार्च 2021 में उनकी होटल एयर पोर्ट सेंटर पाँईंट में आरोपी से पहचान हुई. कॉरबीट क्वाइन कंपनी में काम करता है, ऐसा संतोष व अन्य निवेशकों को आरोपी ने बताया. बीट पाँईंट में निवेश करने पर बडा लाभ दिलाने का प्रलोभन भी उसने दिया. संतोष समेत 7 निवेशकों ने उन 5 लोगों के पास 6 करोड 58 लाख 30 हजार रुपए निवेश किये. उन 5 लोगों ने उन्हें 1 करोड 89 लाख 60 हजार रुपए वापस दिये. पिछले कुछ दिनों से उन्होंने संतोष व अन्य निवेशकों को बकाया रकम देना बंद किया. निवेशकों के साथ 4 करोड 68 लाख रुपए की धोखाधडी की. इसपर संतोष ने सोनेगांव पुलिस में शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button