महाराष्ट्र

4 करोड 57 लाख रुपए की बिजली चोरी का पर्दाफाश

महावितरण की राज्यभर में कारवाई आरंभ

पुणे ./दि.2 – बिजली तारों पर आकडा डालकर अथवा मीटर में छेडछाड कर बिजली चुराने वाले लोगों के खिलाफ महावितरण ने अभियान शुरु किया है. पुणे, सोलापुर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर जिले में बीते डेढ माह में नियमित व विशेष मुहिम के तहत घरेलु, कमर्शियल व औद्योगीक श्रेणी के 1876 जगहों पर 4 करोड 57 लाख रुपयों की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है. इन बिजली चोरों के खिलाफ भारतीय बिजली अधिनियम की धारा 135 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है.
यहा बता दें कि, महावितरण की ओर से घरेलू, कमर्शियल व औद्योगीक सहित सभी श्रेणी में मांगेंगे उसे उतनी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये जा रहे है. बावजूद इसके बिजली चोरी का प्रमाण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ कडी कार्रवाई करने के निर्देश पुणे के प्रादेशिक संचालक अंकुश नाले ने दिये है. अब तक 1876 जगहों पर 4 करोड 57 लाख रुपयों की बिजली चोरी सामने लायी गई है. इनमें से 566 मामलों में 99 लाख रुपयों की वसूली भी की गई है. बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को और गति देने के लिए प्रादेशिक संचालक अंकुश नाले स्वयं मुहिम में शामिल होकर विविध जगहों पर भेंट दे रहे है और महावितरण के टीमों को मार्गदर्शन कर रहे है. पुणे जिले में प्रामुखता से भोसरी, पिंपरी, कोथरुड, पर्वती, केडगाव, नगर रोड, पद्मावती, रास्ता पेठ इन विभागों में बिजली चोरो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है. जिले में अब तक 1096 जगहों पर 3 करोड 99 लाख रुपयों की बिजली चोरी सामने आयी है. इनमें से 194 मामलों में 59 लाख रुपए का दंड व बिजली बील वसूली की गई है. बीते चार दिनो में लगभग 240 अभियंता व कर्मचारियों की विविध टीमों ने वाघोली परिसर, ताथवडे हाईवे, पिंपले निलख, हिंजवडी, भेकराई नगर, मांजरी, उदरी, पिसोली, वार्जे, कात्रज आदि इलाकों में बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम चलाई गई. इनमें लगभग 53 लाख रुपयों की बिजली चोरी पायी गई है.

Related Articles

Back to top button