अमरावतीमहाराष्ट्र

एक माह में कोरोना से 4 की मौत

कोविड वायरस अब भी लील रहा जिंदगियां

अमरावती /दि.17-इस समय यद्यपि कोरोना की तीव्रता काफी हद तक कम हो गई है. लेकिन कोविड वायरस के प्रादूर्भाव को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सका है. विगत एक माह के दौरान मेडिकल में 4 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोविड वायरस अब भी लोगों की जिंदगियां लील रहा है.
वैद्यकीय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मेडिकल जांच के दौरान अब भी कोविड के मरीज पाये जा रहे है. कोविड के शुरुआती लक्षणों की ओर अनदेखी करने वाले मरीजों में इस बीमारी की तीव्रता काफी अधिक दिखाई देती है. किसी भी मरीज के इलाज हेतु भर्ती होने के बाद संदेह के आधार पर सैम्पलों को जांच हेतु भिजवाया जाता है और पॉजिटीव रिपोर्ट आने पर ऐसे मरीजों को कोविड वार्ड में स्थलांतरीत किया जाता है. जिसमें से पहले ही विविध बीमारियों से ग्रस्त रहने वाले मरीजों की मौत होने की जानकारी अक्सर ही सामने आयी है. यद्यपि सभी वैद्यकीय महाविद्यालयों से वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन विभाग को नियमित तौर पर रिपोर्ट भेजी जाती है. परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा अब पहले की तरह नियमित तौर पर कोविड से होने वाली मौतों के आंकडे जारी नहीं किये जाते. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम में बार-बार होने वाले बदलाव की वजह से संक्रामक रोगों के लिए पोषक वातावरण निर्माण होता है. जिसकी वजह से कोविड का वायरस रह-रहकर अपनी उपस्थिति दर्शाता है.

 

Related Articles

Back to top button