महाराष्ट्र

नौकरी मिलने का जश्न मनाकर लौट रहे 4 दोस्तों की दुर्घटना में मौत

लातूर /दि. 12– बीड जिले में एक दोस्त के राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में चयन हो जाने पर जश्न मनाकर लौट रहे चार युवकों की मंगलवार तडके एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि, अंबाजोगाई के पास वागला में एक कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई. रेनापुर तहसील के कारेपुर गांव निवासी अजीम पशमियां शेख (30) का हाल ही में एसआरपीएफ में चयन हुआ था. इसलिए वह और उसके पांच दोस्त जश्न मनाने के लिए सोमवार की रात मांजरसुंभा गए थे. मांजरसुंभा से वापस लौटते समय छत्रपति संभाजी नगर-लातूर रोड पर उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बालाजी शंकर माने (27), दीपक दिलीप सावरे (30) और फारुख बाबूमियां शेख (30) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऋतिक हनुमंत गायकवाड (24) ने अस्पताल में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि, अजीम पशमियां शेख एवं मुबारक सत्तार शेख (28) गंभीर रुप से घायल हो गए. उनका अंबाजोगाई के स्वामी रामानंदतीर्थ अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Back to top button