महाराष्ट्र

‘यू-ट्यूब’ की ओर से प्रति माह ४ लाख का मानधन

भाषण से मिलता है मुआवजा, गडकरी ने दी जानकारी

भरूच (गुजरात)/दि.१८ -अपने व्याख्यान की वीडियों की प्रेक्षक संख्या लॉकडाउन के समय बढऩे के कारण यू-ट्यूब की ओर से हमें प्रति माह चार लाख रूपये मानधन मिलता है. ऐसी जानकारी केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने शुक्रवार को दी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के काम की समीक्षा लेकर भरूच में वे बोल रहे थे. रस्ते निर्माण का कांट्रॅक्टर और सलाहगार को अब मंत्रालय की ओर से रेटिंग देने की शुरूआत की, ऐसा उन्होंने बताया.
लॉकडाउन के समय मैं घर में खाना बनाने लगा. इसके अलावा वीडियो कॉन्फरन्स के माध्यम से व्याख्यान भी देने लगा. ९५० से अधिक ऑनलाईन व्याख्यान मैंने इस समय दिए. जिसमें विदेशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों को दिए गये व्याख्यान का भी समावेश है. यह सभी व्याख्यान यू टयूब पर अपलोड किए गये है. इस व्याख्यान के कारण मेरे यू ट्यूब की संख्या बढ जाने से यू ट्यूब की ओर से मुझे हर माह चार लाख रूपये रॉयल्टी की ओर से मिलते है, ऐसा गडकरी ने बताया.

Related Articles

Back to top button