महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ओटीपी पूछकर बैंक खाते से उडाये साढे 4 लाख रूपये

नागपुर के उमरेड में हुई ऑनलाईन ठगबाजी

नागपुर/दि.13– अपने बैंक खाते से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी, पासवर्ड अथवा मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी कभी किसी को न बताया जाये. अन्यथा आप साईबर अपराधियों द्वारा ऑनलाईन ठगबाजी का शिकार हो सकते है. ऐसा आवाहन साईबर पुलिस द्वारा बार-बार किया जाता है. लेकिन बावजूद इसके लोगबाग ऐसे ठगबाजों के झांसे में आ जाते है. ऐसा ही एक मामला नागपुर जिले के उमरेड शहर में घटित हुआ है. जहां पर एक व्यक्ति से उसके मोबाईल पर आया ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते से 4 लाख 72 हजार 489 रूपये उडा लिये गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उमरेड के मंगलवारी पेठ निवासी प्रवीण केशव लाडेकर का एसबीआई में बचत खाता है और उनके पास इसी बैंक का डेबीट व क्रेडीट कार्ड है. उन्हेें गत रोज एक अनजान नंबर से मोबाईल पर कॉल आयी और कॉल करनेवाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि, आपके क्रेडीट कार्ड पर 27 हजार बकाया है. यदि आपको अपना कार्ड बंद करना है, तो मोबाईल पर आनेवाला ओटीपी बताईये. इस व्यक्ति की बात पर भरोसा रखते हुए प्रवीण लाडेकर ने उसे अपने मोबाईल पर आया ओटीपी बता दिया. जिसके बाद उस व्यक्ति ने कार्ड बंद करने की प्रक्रिया पूर्ण होने की बात कहते हुए फोन काट दिया. किंतु कुछ ही समय बाद प्रवीण लाडेकर के क्रेडीट कार्ड का प्रयोग करते हुए 4 लाख 72 हजार 489 रूपये की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीददारी कर ली गई. इससे संबंधित मैसेज मोबाईल पर आते ही लाडेकर ने तुरंत अपनी बैंक शाखा में जाकर पूछताछ की. जहां पर उन्हें बताया गया कि, क्रेडीट कार्ड के संदर्भ में बैंक की ओर से उन्हें कोई फोन नहीं किया गया था और उनसे कोई ओटीपी भी नहीं पूछा गया. किंतु चूंकि उनके के्रडीट कार्ड से पौने 5 लाख रूपयों की खरीददारी हुई है. अत: उन्हें प्रतिमाह 39 हजार रूपये की किश्त अदा करनी होगी. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही प्रवीण लाडेकर ने तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ऑनलाईन जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.
———–

Related Articles

Back to top button