महाराष्ट्र

राज्य में ठेका वाहनों के लिए ६ माह की कर माफी

राज्य मंत्रिमंडल (State Cabinet) नें लिया निर्णय

मुंबई/दि.५ – राज्य में ठेका वाहनों का लॉकडाउन अवधि में १ अप्रैल से ३० सितंबर तक के छह महिने का वार्षिक कर माफ किया जाएगा. यह फैसला राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है. बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में परिपत्रक जारी किया है. इस फैसले के अनुसार ३१ मार्च तक का बकाया कर ब्याज समेत भरने पर वाहनों को छह महिने तक के कर माफी का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा जिन वाहन चालकों ने अप्रैल से सितंबर २०२० के बीच कर भरा होगा तो उनकी कर राशि अक्तूबर २०२० से मार्च २०२१ तक के कर में समायोजित कर ली जाएगी.

Back to top button