बुलढाणामहाराष्ट्र

बुलढाणा जिले में दो दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

चिखली तहसील के जाफराबाद मार्ग पर भोकरवाडी गांव की घटना

बुलढाणा /दि.26– जिले के लिए मंगलवार काल बनकर आया है. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मृत्यु हो गई. चिखली तहसील के चिखली-जाफराबाद मार्ग पर मंगलवार को दोपहर में भीषण दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार से दौड रही दुपहिया चालक का संतुलन बिगडने से वह सडक किनारे पेड से टकरा गया. इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. पलसखेड दौलत गांव के सामने स्थित भोकरवाडी के पास यह दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतकों के नाम छत्रपति संभाजी नगर जिले के शिल्लोड तहसील में आने वाले पिंपरी निवासी रोहित महादू चाबुकस्वार (24), शुभम रमेश चाबुकस्वार (25) और सोनू सुपडू उसरे (23) है. बताया जाता है कि, मृतक तीनों युवक एमएच-15/0757 क्रमांक की पल्सर मोटर साइकिल से कुंभारी जा रहे थे. तब चिखली तहसील में आने वाले पलसखेड दौलत गांव के पास भोकरवाडी के निकट यह भीषण हादसा हुआ. चिखली पुलिस ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और मृतकों के शव सरकारी अस्पताल पहुंचाये. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. इस घटना से पिंपरी गांव में शोक व्याप्त है.

* सडक पार कर रहे किसान को वाहन ने कूचला
बुलढाणा तहसील में हुई वाहन दुर्घटना में एक किसान की मृत्यु हो गई. तांदूलवाडी के पास मंगलवार 25 मार्च को दोपहर 2 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. धाड मार्ग पर सडक पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने इस किसान को कूचल दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतक किसान का नाम तांदूलवाडी निवासी बलिराम पांडुरंग वाणी (56) है. मृतक किसान के पीछे पत्नी, दो बेटे, एक बेटी का भरापूरा परिवार है.

Back to top button