महाराष्ट्र

सितंबर में ४ प्रतिशत कोरोना संक्रमण बढ़ा

विपक्ष के नेता ने सीएम को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने की मांग

मुंबई/दि.२ – महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा सितंबर माह में हुआ है. संक्रमण में करीब ४ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर कहा कि कम से कम अब तो सरकार कोरेना टेस्ट बढ़ाएं. मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में फडणवीस ने कहा कि कोरोना जांच को लेकर मैंने कई बार पत्र लिखा पर इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. इसकी वजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है. बीते सितंबर से पिछले ६ माह की अपेक्षा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण बढ़. बीते अगस्त के दौरान राज्य में जांच ४२ फीसदी बढ़ाई गई थी. पर इसे और बढ़ाने की जरूरत थी. लेकिन सितंबर में अगस्त की तुलना में केवल २६ फीसदी ज्यादा जांच हुई है. जुलाई में प्रतिदिन ३७,५२८, अगस्त में ६४,८०१ और सितंबर में हर रोज ८८,२०९ कोरोना टेस्ट हुए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से भी बार बार जांच बढ़ाने को कहा गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से जांच की संख्या प्रतिदिन डेढ़ लाख तब बढ़ाने के बारे में कहा था. इसके बावजूद जांच नहीं बढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ाने का प्रमाण इस तरह रहा है.अप्रैल में ८.०४ प्रतिशत, मई में १८.०७ प्रतिशत,जून में२१.२३ प्रतिशत, जुलाई में २१.२६ प्रतिशत, अगस्त में १८.४४ प्रतिशत, सितंबर में २२.२७ प्रतिशत, फडणवीस ने मुख्यमंत्री से कहा कि जांच बढ़ाने का परिणाम आप के सामने है.
अगस्त में जांच बढ़ाने से कोरोना संक्रमण का प्रमाण २१ प्रतिशत से १८ प्रतिशत पर आ गया था, जो सितंबर में ४ फीसदी बढ़ कर २२.३७ फीसदी हो गया है. इस एक माह में कोरोना के चलते राज्य में १२ हजार ७९ लोगों को जान गंवानी पड़ी है. फडणसवीस ने कहा कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सितंबर के दौरान प्रतिदिन केवल ११,७१५ टेस्ट किए गये. इसका परिणाम यह हुआ कि अगस्त के दौरान मुंबई में कोरोना संक्रमण की दर १३.६३ फीसदी जो सितंबर में बढ़कर १७.५० प्रतिशत तक पहुंच गई.

Back to top button