मुंबई/दि.५ – महाराष्ट्र की विकास दर में 31 मार्च को समाप्त हो रहे कारोबारी वर्ष में 8 फीसदी की गिरावट का अनुमान है. राज्य की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में कृषि व संलग्न कार्य क्षेत्र में 11.7 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि उद्योग में 11.3त्न, सेवा क्षेत्र में 9 प्रतिशत, इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 11.8 प्रतिशत और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 14.6 प्रतिशत की भारी गिरावट होने का अंदाज व्यक्त किया गया है.
विधानसभा में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार और विधान परिषद में वित्त राज्यमंत्री शंभूराजे देसाई ने 2020-21 की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश की. सदन में पेश रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-21 के बजट में 3,47,457 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का अंदाज व्यक्त किया गया है. जबकि हकीकत में अप्रैल-दिसंबर 2020 तक 1,76,450 करोड़ रुपए यानी अनुमान से सिर्फ 50.8 फीसदी ही राजस्व प्राप्त हुआ है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेतृत्व में चल रही महाराष्ट्र सरकार के शासन में प्रति व्यक्ति आय यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के शासन से अधिक होने का दावा आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में किया गया है। 2019-20 में 2011-12 के स्थित मूल्य पर महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति आय 2,02,130 रुपए थी। जबकि यूपी में 65,704 रुपए और मध्य प्रदेश में 99,763 रुपए रही। इसी तरह हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 2,64,207, तेलंगाना में 2,28,216 रुपए, कर्नाटक में 2,23,433 रुपए, तमिलनाडु में 2,18,599 रुपए और आंध्र प्रदेश में 1,69,519 रुपए रही.
महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय 2011-12 के स्थिर मूल्य पर इस आर्थिक वर्ष में घटकर 1,88,784 करोड़ रुपए रहने का अंदाज है. 2015-16 में यह 1,46,815 रुपए, 2016-17 में 1,63,726 रुपए, 2017-18 में 1,72,663 रुपए, 2018-19 में 1,87,118 रुपए और 2019-20 में 2,02,130 रुपए था.
महाराष्ट्र में 1 जनवरी 2021 तक वाहनों की संख्या बढ़कर 386 लाख हो गई है?. इस तरह राज्य में प्रति किमी लंबे रास्ते पर इस वक्त व 125 वाहन हैं. जबकि जनवरी 2020 तक राज्य में 378 लाख वाहन थे. पिछले साल प्रति किमी लंबे रास्ते पर 122 वाहन हुआ करते थे. राज्य के हवाई अड्डों से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या घटी है.
2018-19 में देश के भीतर 468.14 लाख यात्रियों ने आवागमन किया था. यह संख्या 2019-20 में घट कर 458.49 लाख हो गई. इसी प्रकार 2018-19 में महाराष्ट्र के हवाई अड्डों से 146.33 लाख लोगों ने विदेश में यात्रा की, परंतु 2019-20 में हवाई यात्रियों की संख्या कम होकर 125.21 लाख यात्री हो गई.