महाराष्ट्र

बीते वर्ष की तुलना में ८६ फीसदी बुवाई कार्य पूरा

कोकण में बुवाई कार्य सबसे कम

हिं.स./दि.३१
मुंबई– प्रदेश में हुई अच्छी बारिश के चलते किसानों ने खरीफ सीजन में फसलों की रिकॉर्ड बुवाई की है. प्रदेश में पिछले साल की तुलना में फिलहाल १२ प्रतिश अधिक बुवाई हुई है. राज्य में अब तक १३०.४४ लाख हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो गई है. यानी ८६ प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. राज्य में अब तक १३०.४४ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कार्य पूरा हो गया है. वहीं पिछले साल २७ जुलाई तक ११६.४० लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कार्य हुआ था. राज्य में खरीफ बुवाई का कुल क्षेत्र १५१.३४ लाख हेक्टयर है. राज्य सरकार के कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोकण क्षेत्र को छोडकर अन्य सात विभागों में बडे पैमाने पर बुवाई कार्य निपटाया गया है. नागपुर में जहां बीते वर्ष ११.७४ लाख हेक्टयर बुवाई हुई थी. वहीं इस बार १३.६६ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कार्य की गई है. अमरावती विभाग में २९.५२ लाख हेक्टयर में बुवाई हुई है. जबकि बीते वर्ष २९.५१ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कार्य हुआ था. लातुर विभाग में पिछले साल २१.८७ लाख हेक्टयर क्षेत्र की तुलना में अब तक २६.३९ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. औंरगाबाद विभाग में बीते वर्ष के १९.४२ लाख हेक्टयर क्षेत्र के मुकाबले में १९.९२ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई की गई है. नासिक विभाग में १९.९ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. जबकि पिछले साल १७.४१ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी. पुणे विभाग में बीते साल ७ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी. जिसमें इस बार इजाफा हुआ है और ११ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. कोल्हापुर विभाग में बीते साल के ६.४३ लाख हेक्टयर क्षेत्र की तुलना में ८.५ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. वहीं कोकण विभाग में पिछले साल ३.३ लाख हेक्टयर क्षेत्र की तुलना में अब तक २.८० लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई हुई है.

कपास की सबसे ज्यादा बुवाई
राज्य में किसानों ने सर्वाधिक ४१.१९ लाख हेक्टयर क्षेत्र में कपास की बुवाई की है. वहीं सोयाबीन की ४०.७४ लाख हेक्टयर क्षेत्र, धान की ७.८६ लाख हेक्टयर क्षेत्र, ज्वार की २.६२ लाख हेक्टयर क्षेत्र, तुअर ११.९६ लाख हेक्टयर क्षेत्र, मूंग की ३.७१ लाख हेक्टयर क्षेत्र, उडद की ३.६१ लाख हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button