महाराष्ट्र

4 से स्कूल, 7 से धर्मस्थल व 22 से टॉकीज खुलेंगे

राज्य सरकार ने लिया फैसला, अनलॉक की ओर बढा कदम

मुंबई/दि.२५ – चूंकि अब धीरे-धीरे कोविड संक्रमण का असर खत्म हो रहा है तथा तीसरी लहर की कोई संभावना भी फिलहाल दिखाई नहीं दे रही. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा अब अनलॉक की प्रक्रिया को और आगे बढाते हुए तय किया गया है कि, समूचे राज्य में आगामी 4 अक्तूबर से शालाएं, 7 अक्तूबर से सभी धर्म स्थल व 22 अक्तूबर से टॉकीज व नाट्यगृह को खोल दिया जायेगा. ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गई है. पता चला है कि, सरकार द्वारा जल्द ही इस संदर्भ में आवश्यक घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा स्कूल व धर्मस्थलों को खोलने को लेेकर निर्णय लिया गया. जिसके तहत 4 अक्तूबर से कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए शालाओं को खोलने के साथ ही नवरात्री के पहले दिन यानी घटस्थापनावाले दिन 7 अक्तूबर से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का भी निर्णय लिया गया है. वहीं खुद मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा आगामी 22 अक्तूबर से राज्य में सभी टॉकीजों व नाट्यगृहों को खुलने देने की अनुमति दिये जाने का फैसला किया गया है. जिसकी विस्तृत कार्यपध्दति यानी एसओपी तैयार करने का काम जारी है. जिसे लेकर जल्द ही घोषणा की जायेगी. वहीं आज इस विषय को लेकर सांसद संजय राउत, मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. प्रदीप व्यास तथा टास्कफोर्स सदस्यों सहित फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी, अभिनेता कुणाल कपूर, मकरंद देशपांडे, सुबोध भावे, आदेश बांदेकर एवं नाट्य क्षेत्र के गणमान्यों ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में चर्चा की. जिसमें सीएम ठाकरे ने कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों व निर्देशों का पालन करने की शर्त पर सभी क्षेत्रों में धीरे-धीरे कामकाज शुरू करने की अनुमति दिये जाने की बात कही.

Related Articles

Back to top button