अमरावतीमहाराष्ट्र

म्हाडा सिटी के 40 फ्लैट का प्राधान्य गट बदलकर होगा वितरण

बडनेरा में बने फ्लैट की कीमत की जाएगी कम

* जल्द जारी होगी नई सूचना
अमरावती /दि. 8– गरीबों के घर का सपना पूरा करने हेतु अकोली परिसर में विकसित की गई म्हाडा सिटी के सभी फ्लैट की बुकिंग अब पूरी हो चुकी है. यहां पर पीएम शहरी आवास योजना अंतर्गत कुल 26 अपार्टमेंट में 674 फ्लैट वाली म्हाडा सिटी साकार की गई है. जिसमें विजे व एसटी प्रवर्ग हेतु आरक्षित 40 फ्लैट के लिए लाभार्थी नहीं मिलने के चलते अब नियमानुसार इन 40 फ्लैट का प्राधान्य गट बदलकर उन्हें वितरित करने की तैयारी म्हाडा द्वारा की जा रही है. इसके साथ ही बडनेरा स्थित विश्राम भवन परिसर के 26 फ्लैट के लिए भी आगामी कुछ दिनों के भीतर नए सिरे से विज्ञापन जारी किया जाएगा. जिसके तहत इन फ्लैट की कीमत घटाकर नई सूचना जारी होगी, ऐसी जानकारी म्हाडा के उपअभियंता दिलीप कासलकर द्वारा दी गई है.
बता दें कि, अकोली परिसर स्थित नया अमरावती रेलवे स्टेशन के पास म्हाडा की जमीन पर करीब 5 वर्ष पहले आवास योजना का काम शुरु हुआ था. परंतु आवास योजना को साकार करने में हुई देरी और इसकी शहर से काफी अधिक दूरी के चलते यहां पर फ्लैट खरीदने हेतु शुरुआती दौर में लाभार्थियों ने कोई विशेष रुची नहीं दिखाई. परंतु अब इन्हीं फ्लैट के लिए लाभार्थियों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है. इस म्हाडा सिटी में एक फ्लैट की कीमत 8 लाख 73 हजार 250 रुपए है.

* 300 फ्लैट वाली नई स्किम बनाने की योजना
अमरावती में 674 फ्लैट वाले पहले म्हाडा सिटी प्रकल्प को मिले जबरदस्त प्रतिसाद को देखते हुए म्हाडा ने अमरावती शहर में और एक नई योजना तैयार करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत 300 फ्लैट बनाए जाएंगे. जिसके लिए जगह की खोज करने के साथ ही अन्य नियोजन भी किए जा रहे है. साथ ही म्हाडा द्वारा जल्द ही इसे लेकर राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भी भेजा जाएगा, ऐसी जानकारी म्हाडा के अधिकारियों द्वारा दी गई है.

Back to top button