बुलढाणामहाराष्ट्र

गाय के पेट से निकाली 40 किलो प्लास्टिक

तीन घंटे की शस्त्रक्रिया से बचाई जान

मलकापुर /दि.18 – शहर में एक गाय पेट फुगने से तडप रही थी. मृत्यु की कगार पर रही इस गाय को बचाने के लिए शस्त्रक्रिया कर उसके पेट से करीबन 40 किलो प्लास्टिक निकाला गया. पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. गजानन भोले और डॉ. शेंबेकर ने अथक परिश्रम करते हुए इस गाय को पुनर्जन्म दिया.
जानकारी के मुताबिक सुनील टॉकीज रोड पर यह गाय तडप रही थी. स्थानीय नागरिक प्रा. कृष्णा मेसरे ने तत्काल डॉ. भोले को सूचित किया. कुछ ही मिनट में डॉ. भोले और डॉ. शेंबेकर घटनास्थलल आ पहुंचे. उन्होंने गाय के पेट में जमा हुई वायु के कारण उसकी परिस्थिति गंभीर रहने का निदान किया. प्राथमिक जांच के बाद गाय के पेट में प्लास्टिक अटकने से वह ‘रुमिनल टिंम्पनी’ नामक गंभीर बीमारी से ग्रस्त रहने की बात स्पष्ट हुई. तत्काल शस्त्रक्रिया का निर्णय लिया गया और गाय के पेट से 40 किलो प्लास्टिक निकाला गया.

Back to top button