महाराष्ट्र

राज्य में बेमौसम बारिश से ४० लाख ३७ हजार हेक्टर फसल बर्बाद

नुकसानग्रस्त किसानों ने की दीपावली से पूर्व आर्थिक सहायता की मांग

पुणे./दि.६ – बेमौसम की बारिश से राज्य की ४० लाख ३७ हजार हेक्टर फसल बर्बाद हो चुकी है. जिसमें हाल ही में पंचनामा पूर्ण किया गया. राज्य की फसलों के संदर्भ में रिपोर्ट मदद व पुर्नवसन विभाग के समक्ष रखी गई. ऐसी जानकारी सामने आयी है. राज्य में हुई फसलों के नुकसान पर केंद्र सरकार के निकष अनुसार बाधित क्षेत्रों को ३ हजार करोड रुपए देने होंगे. यह मदद केंद्र सरकार ने देनी चाहिए ऐसी राज्य सरकार की अपेक्षा है. निकष से ज्यादा नुकसान भरपाई देनी हो तो नियम अनुसार यह राज्य सरकार की जवाबदारी है. ऐसा कहा गया.
राज्य में सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन फसल का हुृआ है. उसके साथ कपास, मूंग आदि फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. मराठवाडा में सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन फसल को हुआ है. कोकण और पश्चिम महाराष्ट्र में भी फसलों को नुकसान हुआ है. राज्य में सतत बारिश के चलते जो फसलों का नुकसान हुआ है. उन नुकसानग्रस्त किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार से दीपावली के पूर्व आर्थिक सहायता देने की मांग रखी.

Related Articles

Back to top button