* जल्द हो सकती है घोषणा
पुणे/दि.27– बारिश की अनियमितता के कारण इस बार राज्य के सामने सूखे का संकट खडा है. पहले चरण में 40 तहसील सूखाग्रस्त घोषित किए जाएंगे. इस संबंध में जल्द ही घोषणा होने की संभावना है. सूखाग्रस्त तहसीलों में सरकार की विविध सहुलियतें लागू होकर किसानों को राहत मिलेगी. कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी जानकारी अनुसार इस बार के सीजन में 21 दिनों से अधिक बारिश नदारद, कृषि माल के उत्पादन में 50 प्रतिशत से अधिक घट और भूगर्भ का घटता जलस्तर इन मानकों के आधार पर राज्य के 15 जिले के 42 तहसीलों में सूखा स्थिति है.
इनमें से 40 तहसील में सूखा घोषित करने की सिफारिश कृषि विभाग की बुधवार को हुई बैठक में सरकार से की गई है. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी देने की जानकारी सूत्रों ने दी है. जल्द ही इस संदर्भ में घोषणा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बारिश नहीं होने वाले गांवों में बाधित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत तुरंत अग्रीम मदद देने का आदेश सरकार ने बीमा कंपनी को दिया है. लेकिन बीमा कंपनी इस ओर अनदेखी करने से किसान हताश हुए है. हताश किसानों को राहत दिलाने के लिए सूखा घोषित कर सरकार के माध्यम से मदद देने की गतिविधियां शुरु है.
सूखाग्रस्त तहसील
नंदुरबार – नंदुरबार
धुलिया – शिंदखेडा
बुलडाणा – बुलडाणा, लोणार
जालना – भोकरदन, जालना, बदनापुर, अंबड, मंठा
छत्रपति संभाजीनगर- छत्रपति संभाजीनगर, सोयगांव
नाशिक – मालेगांव, सिन्नर, येवला
पुणे – शिरूर, मुलशी, दौंड, पुरंदर, वेल्हा, बारामती, इंदापुर
बीड – वडवनी, धारूर, अंबेजोगाई
लातूर – रेणापुर
धाराशिव – वाशी, धाराशिव, लोहारा
सोलापुर – करमाला, माढा, बार्शी, मालशिरस, सांगोला
सातारा – वाई, खंडाला
कोल्हापुर- हातकणंगले, गडहिंग्लज
सांगली- शिराला, कडेगांव, खानापुर, मिरज