मुंबई/दि.3-इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के पहले दिन सोने की कीमत में 1,854 रुपये प्रति तोला की बढोतरी हुई, लेकिन मुंबई में नववर्ष का शुभारंभ करते हुए दिन भर में सोना खरीदकर 400 करोड रुपए का कारोबार हुआ. बुधवार को सोने की कीमत 78,880 रुपये प्रति तोला थी. जैन ने यह भी अनुमान लगाया कि सोने की कीमत में हर दिन एक हजार से दो हजार रुपए की बढोतरी जारी रहेगी.
31 दिसंबर को सोने की कीमत 77 हजार रुपये प्रति तोला थी. वही नए साल में 1 जनवरी को 78 हजार 800 रुपए तक पहुंच गया. सोने का रेट तीन फीसदी जीएसटी के साथ 81 हजार 164 रुपये प्रति तोला रहा. वही 31 दिसंबर को 79 हजार 310 रुपए थी. सोना की कीमत नए साल में बढने की संभावना दिसंबर में ही जताई गई थी. जो सच निकली. हालांकि, सोना महंगा होने से खरीदारों की संख्या में कमी नहीं आई. इसके विपरीत, इसमें वृद्धि हुई. 10 फीसदी खरीदारों ने सोने के बिस्कुट खरीदे और 90 फीसदी खरीदारों ने पुराना सोना तोडकर नया सोना खरीदा. कुमार जैन ने बताया कि शादी के कपडे खरीदने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. सोने की कीमत में चार महीने से उतार-चढाव जारी है. लेकिन जैन ने कहा कि सोना खरीदने वालों की संख्या उतनी ही है.
जनवरी महीने में सोना 1 लाख रुपए तोला?
अनुमान है कि इस साल मुंबई में 20 लाख शादियां होंगी. जैन ने कहा कि इस नए साल में जनवरी में ही सोना अपने चरम पर पहुंच जाएगा और हर दिन सोने की कीमत में एक हजार से दो हजार रुपये तक की बढोतरी की उम्मीद है. जनवरी के अंत तक सोने की कीमत 1 लाख रुपए प्रति तोला तक जाने की संभावना है.
– कुमार जैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता,
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन