12 वीं केे पहले ही पेपर में नकल के 42 मामले
सर्वाधिक 26 प्रकरण छत्रपति संभाजी नगर विभाग में
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-103.jpg?x10455)
पुणे /दि.12– राज्य मंडल की तरफ से ली जा रही 12 वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए कडी उपाय योजना करने के बावजूद राज्य में परीक्षा के पहले दिन 42 नकल के मामले दर्ज हुए. इसमें सर्वाधिक 26 प्रकरण छत्रपति संभाजी नगर विभाग में दर्ज किये गये है. गत वर्ष की प्रेरणा में इस वर्ष पहले दिन नकल प्रकरणों में कमी आयी दिखाई देती है.
राज्य मंडल द्वारा 12 वीं की परीक्षा के नकल प्रकरणों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गई. इस वर्ष की परीक्षा में नकल के प्रकरण रोकने के लिए कडी उपाय योजना की गई है. इसमें 271 उडनदस्ते सहित स्थायी दल, राज्य के 818 परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारियों में बदलाव, संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन द्वारा देखरेख, नकल के लिए प्रोत्साहित करने वाले, सहायता करने वाले और नकल करने वालों पर अदखल पात्र और गैर जमानती मामले दर्ज करने का समावेश है. इस पृष्ठभूमि पर मंगलवार 11 जनवरी को अंग्रेजी विषय की 12 वीं की परीक्षा शुरु हुई. पहले दिन राज्य में 9 विभागों में 42 नकल के मामले दर्ज किये गये है. इसमें पुणे विभाग के 8, छत्रपति संभाजी नगर विभाग में 26, नागपुर और अमरावती विभाग में प्रत्येकी 2, लातूर विभाग में 1 तथा नाशिक विभाग में 3 प्रकरण दर्ज हुए है.
* सामूहिक नकल मिलने पर केंद्र की मान्यता रद्द
राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में सामूहिक नकल करने के मामले में जिस परीक्षा केंद्र पर उजागर होंगे, उस केंद्र की मान्यता कायम स्वरुप रद्द की जाये, नकल करने के लिए सहायता करने वाले शिक्षक, कर्मचारी के विरोध में बर्खास्तगी की कार्रवाई करने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों को दिये. फडणवीस ने मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से परीक्षा की तैयारी और कार्रवाई करने बाबत संवाद किया. 12 वीं की परीक्षा मंगलवार 11 फरवरी से शुरु हुई है. 18 मार्च तक 3373 परीक्षा केंद्र पर यह परीक्षा होने वाली है. जबकि 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक 5130 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली है. इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण किये जाने की जानकारी शिक्षा विभाग की तरफ से दी गई.
* नकल होने वाले केंद्रों पर होगी कार्रवाई
नकल होने वाले परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई की जाने वाली है. दर्ज हुए 42 नकल के मामलों में से जो प्रकरण उडानदस्तों ने पकडे है, उन सभी परीक्षा केंद्रों की मान्यता आगामी वर्ष रद्द की जाएगी. परीक्षा अवधि में नकल न होने तथा कापी मुक्त परीक्षा अभियान पर प्रभावी रुप से अमल करने की दृष्टि से स्पष्ट सुचना दी गई है.
– शरद गोसावी,
अध्यक्ष, राज्य शिक्षा मंडल.