सिंदखेड राजा/ दि. 11- राष्ट्रमाता जिजाउ मां के जन्मोत्सव के लिए 12 जनवरी को महाराष्ट्र सहित पूरे देश से लाखों जिजाऊ भक्त मातृतीर्थ सिंदखेड राजा नगरी में आकर होकर जिजाऊ मां साहब के चरणों में नतमस्तक होते है. जन्मस्थल की पवित्र मिट्टी अपने साथ ले जाकर वर्षभर की ऊ र्जा साथ में ले जाते है. इस दौरान आनेवाले जिजाऊ भक्तों को असुविधा न हो इसलिए वाहनतल, दुकान, होटल में रंग रोगन का काम कर मातृतीर्थ नगरी सज्ज हो गई है. जिजाऊ सृष्टि पर स्वच्छता, रंगरंगोटी, प्रकाश व्यवस्था करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत हुई. मां. जिजाऊ जन्मोत्सव के लिए जिजाउ सृष्टि सज्ज हो गई है.
मराठा सेवा संघ हर साल वैश्विक स्तर पर जिजाऊ जन्मोत्सव समारोह का आयोजन जिजाऊ सृष्टि मातृतीर्थ सिंदखेड राजा में करते है. इस समारोह में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य के और परदेश से भी जिजाऊ भक्त शामिल होते है. इस साल 12 जनवरी को 425 वे जिजाऊ जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है. मराठा सेवा संघ की 32 कक्ष की अनेक बार बैठके हुई. इस समारोह के लिए आनेवाले जिजाऊ भक्त के लिए आयोजन समिति की ओर से निवास व्यवस्था, महिला, पुरूष, वाहन तल, पुस्तकों का स्टॉल व खाद्य पदार्थो का स्टॉल उभारा गया. इस पूरे कार्यक्रम के लिए मराठा सेवा संघ के 32 कक्ष के असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता इनकी विविध समिति का गठन कर नियोजन समिति गठित की गई है. इसके लिए बुक स्टॉल, खाद्य पदाथों के स्टॉल, वाहनतल निर्मिति, हेलीपैड निर्मिति, रस्ते, वैद्यकीय पथक, सुरक्षारक्षक पथक, आपातकालीन पथक, नियंत्रण कक्ष, जांच कक्ष, आयोजन समिति कार्यालय, स्वच्छता गृह, भव्य विचार मंच उभारा गया है.
महापूजन से समारोह की शुरूआत
मुख्य समारोह की शुरूआत 12 जनवरी को जिजाऊ राजवाडा में मराठा सेवा संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की जोडियों सहित महापूजन से होगी. सुबह 7 बजे जिजाऊ सृष्टि हॉल में कार्यक्रम की शुरूआत होगी. शाही पोवाडा,नये वक्ता,सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष सत्कार, साहित्य प्रकाशन समारोह,सामूहिक विवाह समारोह आदि कार्यक्रम मराठा सेवा संघ राज्य व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी कक्ष के जिलाध्यक्ष की प्रमुख उपस्थिति में होगा.