मुंबई./दि.१५ – राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कुल २ हजार १६५ स्कूलों को २० फीसदी व इससे पहले २० फीसदी अनुदान देनेवाले २ हजार ४१७ स्कूलों को अतिरिक्त २० फीसदी अनुदान देने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है. इसका लाभ कुल ४३ हजार ११२ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को होने की जानकारी शालेय शिक्षा विभाग ने दी है.
-
आयुर्वेद निवासी चिकित्सको को राहत
सरकारी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के आयुर्वेद डिग्री पाठ्यक्रम के निवासी चिकित्सको की छात्रवृत्ति में १ मई से प्रतिमाह १०हजार रूपये बढ़ोतरी करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल ने लिया है. सरकारी वैद्यकीय व दंत महाविद्यालय के डिग्री पाठ्यक्रम के छात्रों को इससे पहले स्टायफंड बढोतरी दी गई है. कोरोना प्रकोप टालने के लिए चिकित्सको की जरूरत होने से यह निर्णय लिया गया. राज्य के ४ सरकारी आयुर्वेद कॉलेजों में ५५० छात्र पढ़ रहे है. इनके वृध्दिगत विद्यावेतन पर ६ करोड़ ७ लाख रूपये के अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. चिकित्सको का कुल प्रतिमाह विद्यावेतन कनिष्ठ निवासी एक पद के लिए ६४ हजार ५५१ कनिष्ठ निवासी दो पद के लिए ६५ ११२ और कनिष्ठ निवासी ३ के लिए ६५ हजार ६७३ तक होगा.